सुविचार 365
मंगलवार, 7 जनवरी 2020
पत्थर शिल्पी के पास हो, तो सृजन करता है, पर डाकू के हाथ में हो, तो विध्वंश करता है। हम भी अपना जीवन सद्गुणों से भरेंगे, तो यह सबके लिए कल्याणकारी होगा, पर दुर्गुणों से भर लेंगे, तो विनाशकारी हो जाएगा।
सोमवार, 6 जनवरी 2020
साधनों का सुख भले ही दिनभर लीजिए पर आधा घंटा ही सही, सुबह-शाम साधना का सुख भी लीजिए। साधना हमें परमात्मा का सान्निध्य देगी और मन की शांति व शक्ति भी प्रदान करेगी।
शनिवार, 4 जनवरी 2020
मंजिल पानी है तो हम अपनी नौका पतवार पर ध्यान दें। दूसरों के टाइटेनिक जहाजों की चर्चा करते रहने से हमें हमारी मंजिल नहीं मिलने वाली।
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020
बच्चों को उपहार से ज्यादा संस्कार दीजिए। बच्चों को उपहार नहीं देंगे तो वे कुछ देर के लिए नाराज होंगे, पर संस्कार न दिये, तो भविष्य उन पर रोएगा।
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
दुनियां में केवल एक ही इंसान है जो हमारी तकदीर बदल सकता है - ‘वो है हम स्वयं।’ बस केवल सकारात्मक नजरिया अपनाइए। याद रखिए - एक अच्छा जूता पहनकर तो पथरीली सड़क भी आराम से पार की जा सकती है।
बुधवार, 1 जनवरी 2020
जिन्दगी के जितने भी दिन हैं उन्हें खुलकर जिओ। हम जितना खुलकर जिएंगे वे दिन हमारे हैं, बाकी तो कैलेण्डर की तारीखें हैं।
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)