मंगलवार, 7 जनवरी 2020

पत्थर शिल्पी के पास हो, तो सृजन करता है, पर डाकू के हाथ में हो, तो विध्वंश करता है। हम भी अपना जीवन सद्‌गुणों से भरेंगे, तो यह सबके लिए कल्याणकारी होगा, पर दुर्गुणों से भर लेंगे, तो विनाशकारी हो जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें